महागठबंधन के नेता प्रधानमंत्री की माँ का अपमान करने के लिए मांगें माफ़ी : नैनार नागेंद्रन
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;} चेन्नई, 3 सितंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माँ
नैनार नागेंद्रन


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

चेन्नई, 3 सितंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माँ खिलाफ बिहार के एक मंच से बोले गए अपशब्द के लिए महागठबंधन के नेताओं से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की अपील की है।

नैनार नागेंद्रन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, महागठबंधन की ओर से बिहार में आयोजित एक सभा के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी माँ के बारे में अपशब्द कहे गए, जो अत्यंत निंदनीय है। किसी व्यक्ति की माँ का अपमान करना और किसी पर राजनीतिक हमला करने में आनंद लेना कितना क्रूर चलन है? क्या एक महिला इतनी मासूम है? जब दिवंगत लोगों को देवता मानने की प्रथा हमारी मातृभूमि में अनादि काल से चली आ रही है, तो क्या कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत महागठबंधन के अन्य पार्टियों के कार्कर्ताओं को एक दिवंगत व्यक्ति के बारे में अपशब्द कहना उचित है?

नैनार नागेंद्रन ने कहा, क्या ऐसे राजनीतिक पार्टियों के सदस्य, जिन्होंने अपनी पार्टी की सभा में एक महिला के अपमान के खिलाफ आवाज नहीं उठाई, वह हमारी बेटियों और माताओं की रक्षा करेंगे? महागठबंधन के किसी नेता ने अब तक इस पर खेद व्यक्त नहीं किया है, यह घटना दर्शाती है कि उनके मन में यह धारणा है कि महिलाएं कमज़ोर हैं और उनका अपमान करना गलत नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं महागठबंधन के नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे इस घटना पर तुरंत खेद व्यक्त करें। मैं भारत की सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV