Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 3 सितंबर (हि. स.) | शहर में पिछले कुछ दिनों से ट्रकों से गौवंश की दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इस स्थिति ने समाज में चिंता की लहर पैदा कर दी है। ऐसे समय में नगर के कई युवा और समाजसेवी आगे आकर गौ सेवा और गौ रक्षा के कार्यों में सक्रिय रूप से जुट गए हैं। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की अगुवाई में यह कार्य निरंतर जारी है। ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और गौवंश की सेवा में किसी प्रकार की कमी न रहे।
नगर अध्यक्ष उज्ज्वल माली ने बताया कि गौ सेवा और रक्षा के इस अभियान में स्थानीय युवाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य से न केवल समाज में जागरूकता बढ़ रही है बल्कि शहर में दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रयास भी मजबूत हो रहे हैं। इस अभियान में हैप्पी सोनी, पियूष चन्द्रवंशी, सुमित यादव, सक्षम यादव, आशीर्वाद श्रीवास्तव, राज सोनी, रोशन पांडेय, आयुष मल्लाह सहित कई अन्य लोग योगदान दे रहे हैं। इन युवाओं की सेवा भावना की लोग सराहना कर रहे हैं। बजरंग दल की ओर से सभी सेवाभावी युवाओं के प्रति आभार प्रकट करते कहा गया है कि ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। संगठन ने यह भी सूचित किया है कि यदि गौ सेवा कार्य के लिए रेडियम बेल्ट की आवश्यकता हो तो कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क कर सकते हैं। यह पहल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और मानवीय मूल्यों को जीवंत रखने का एक बड़ा कदम भी साबित हो रही है। युवाओं से आह्वान किया गया है कि वे बजरंग दल से जुड़कर समाज की सेवा भावना में अपना योगदान दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी