Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 03 सितम्बर(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा समेत एनडीए के सहयोगी दलों की आहुत बिहार बंद को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। बिहार बंद को लेकर बुधवार को फारबिसगंज विधायक जनसंपर्क कार्यालय से प्रचार वाहन को रवाना किया गया।भाजपा समेत एनडीए के घटक दल के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी से माफी मांगने की मांग कर रहे है।
मौके पर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने प्रधानमंत्री की मां को गाली देने की घटना की निंदा की।उन्होंने कहा एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है,जिसको लेकर आगामी 4 सितंबर को बिहार बंद करने का आह्वान किया गया है।जिसमें भाजपा कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा बंद अति आवश्यक सेवाओं जैसे रेल, अस्पताल, नेशनल हाईवे, एंबुलेंस आदि को मुक्त रखा जाएगा। विधायक श्री केसरी ने सभी दुकानदारों, व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिकों से बंद में सहयोग की अपील की।
मौके पर बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि भाजपा समेत एनडीए के सहयोगी दल सड़कों पर उतरेंगे। बंद सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इमरजेंसी सेवाएं, रेल आदि बंद के दौरान भी चालू रहेंगी।
मौके पर भाजपा नेता मनोज झा, भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रेम केसरी,आयुष कुमार कालू, नरेश मंडल, विपिन मेहता, गोपाल मंडल,रमेश मंडल, गोपाल ऋषिदेव,अजय मंडल,किशन कुमार समेत बड़ी संख्या एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर