Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 03 सितम्बर(हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा की सभा में मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ किए गए गाली गलौज के खिलाफ गुरुवार कल के बिहार बंद को सफलता प्रदान करने को लेकर फारबिसगंज सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में बुधवार को भाजपा नगर कमिटी की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू ने की।बैठक में 4 सितम्बर गुरुवार को बिहार बंद को पूरी तरह से सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई और एकजुटता के साथ आपातकालीन सेवा को छोड़कर बाजार बंद का निर्णय लिया गया।
मौके पर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का अपमान अब नहीं सहेगा हिन्दुस्तान।उन्होंने दुकानदारों और कारोबारियों से बिहार बंद को सफल बनाने के लिए अपने अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद रखने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर