Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतम बुद्ध नगर, 03 सितंबर (हि.स.)। जिले में थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63 अंतर्गत एक कार गैराज में मंगलवार की देर रात अज्ञात कारण से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बुधवार काे बताया कि जे-14 सेक्टर 63 में विपुल मोटर्स के नाम से मोटर गैराज है। यहां पर मारुति कंपनी की गाड़ियाें की सर्विस व रिपेयर होती हैं। बीती रात मंगलवार करीब डेढ़ बजे गैराज में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में वहां खड़ी आठ कारें पूरी तरह से जल गई, साथ ही लाखों रूपये कीमत का सामान भी जलकर राख हाे गया।
सीएफओ ने बताया कि आग पर दमकल की आठ गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। गैराज में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने दमकल पुलिस को बताया कि गैराज में खड़ी एक कार में अचानक आग लगी और उसी की वजह से आग चारों तरफ फैल गई। आग से हुए नुकसान का आकलन कंपनी की ओर से किया जा रहा है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी