Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर द्वारा 11 सितम्बर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य निजी क्षेत्र के फर्म या प्रतिष्ठानों में खाली पदों को भरना है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र ने इच्छुक निजी नियोजकों से अपील की है, कि वे अपनी रिक्तियों से संबंधित जानकारी जैसे पदों की संख्या, अपेक्षित योग्यता, अनुभव और वेतन, पदस्थापना स्थल इत्यादि कार्यालय के ईमेल (ddirempl@gmail.com) के माध्यम से भेज सकते हैं। इसके अलावा नियोजक विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/Employer/Register/AsJobFair.aspx पर ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं। इस पहल का मुख्य लक्ष्य योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और निजी नियोजकों को सही उम्मीदवार ढूंढने में मदद करना है। यह सेवा पूर्णतः नि:शुल्क है। अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक व्यक्तियों एवं फर्मों द्वारा जिला रोजगार कार्यालय जगदलपुर के दूरभाष क्रमांक 07782-264374 पर संपर्क किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे