फतेहाबाद : बिजली निगम की लापरवाही, ऑटो चालक को भेजा दो लाख का बिल
फतेहाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में बिजली निगम द्वारा भेजे गए अत्यधिक बिल ने एक ऑटो चालक की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सुंदर नगर कालोनी निवासी हंसराज को बिजली निगम ने एक साल का एक लाख 95 हजार 152 रुपए का भारी भरकम बिल थमा दिया है। इतना बि
टोहाना। जानकारी देते हुए ऑटो चालक हंसराज।


फतेहाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में बिजली निगम द्वारा भेजे गए अत्यधिक बिल ने एक ऑटो चालक की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सुंदर नगर कालोनी निवासी हंसराज को बिजली निगम ने एक साल का एक लाख 95 हजार 152 रुपए का भारी भरकम बिल थमा दिया है। इतना बिल देखते ही हंसराज की तबीयत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हंसराज ने निगम के कई चक्कर लगाए, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद हंसराज ने सीएम विंडो में शिकायत लगाकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में हंसराज ने बताया कि वह ऑटो चलाकर गुजारा करता है और उसका सुंदर नगर में 100 गज का मकान है, जिसमें वह अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ गुजारा करता है। हंसराज ने बताया कि बिजली निगम ने उसे एक साल का एक लाख 95 हजार 152 का बिल भेज दिया है जबकि उसका हर बार दो महीने का बिल 900 रुपए आता था। अब वह इस बिल को ठीक करवाने के लिए निगम के कार्यालय के बार-बार चक्कर काट चुका है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे वह परेशान हो चुका है। निराश होकर उसने अब मुख्यमंत्री विंडो में भी शिकायत दर्ज कराई है। ऑटो चलाकर अपना गुजारा करने वाले हंसराज के लिए इतनी बड़ी राशि का भुगतान करना असंभव है। उनका कहना है कि इस स्थिति ने उनके लिए रोजमर्रा की जिंदगी भी मुश्किल कर दी है। अभी तक बिजली निगम की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा