Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और वकील जय अनंत देहादराय के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहादराय ने दिल्ली उच्च न्यायालय
में याचिका दायर कर हेनरी नामक पालतू कुत्ते की कस्टडी से जुड़ी ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही को प्रचारित न करने के आदेश को चुनौती दी है। जस्टिस मनोज जैन की बेंच ने देहादराय की याचिका पर सुनवाई करते हुए महुआ मोइत्रा को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर आप दोनों मिलकर क्यों नहीं सुलझा रहे हैं। तब देहादराय के वकील संजय घोष ने कहा कि ट्रायल कोर्ट में महुआ मोइत्रा पालतू कुत्ते हेनरी की साझी कस्टडी मांग रही हैं। घोष ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने 6 मार्च को इस मामले पर दोनों पक्षकारों के सार्वजनिक रुप से बात करने पर रोक लगा दी। घोष ने कहा कि ट्रायल कोर्ट का ये फैसला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और उच्चतम न्यायालय
के फैसले का भी उल्लंघन है। घोष ने कहा कि देहादराय के खिलाफ झूठा केस दायर किया गया और इस केस के बारे में बात करने से भी रोका गया। देहादराय इस केस के बारे में न लिख सकते हैं और न कहीं बात कर सकते हैं।
देहादराय की याचिका में कहा गया है कि उन्होंने साेशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट पोस्ट कर ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही की जानकारी साझा की थी, लेकिन उसमें केस का विवरण नहीं था। ट्रायल कोर्ट ने उस पोस्ट को उसके आदेश का उल्लंघन मानते हुए इस केस के बारे में कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी करने से रोक दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमरेश द्विवेदी