कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु लाइवलीहुड कॉलेज में काउंसलिंग
जगदलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर आड़ावाल में तीन सितम्बर से 8 सितम्बर 2025 तक मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें वेल्डर, ट्रैक्टर मेकेनिक एवं सिक्योरिटी
लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर


जगदलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर आड़ावाल में तीन सितम्बर से 8 सितम्बर 2025 तक मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें वेल्डर, ट्रैक्टर मेकेनिक एवं सिक्योरिटी गार्ड में निःशुल्क एवं रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज सहित नियत तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे