Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुंदरबनी, 3 सितंबर (हि.स.)। पूर्व एमएलसी और जेकेपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने सुंदरबनी के कांगड़ी गाँव में आज सुबह एक मकान ढहने से माँ और बेटी की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और असुरक्षित घरों से परिवारों की तत्काल पहचान और स्थानांतरण की मांग की है।
सुंदरबनी के बेरीपट्टन क्षेत्र के कांगड़ी में मकान ढहने से सीता देवी और उनकी बेटी सोनिया की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने परिवार के गरीब बचे लोगों को तत्काल अनुग्रह राशि, मुफ्त राशन, आश्रय और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान करने की मांग की।
शर्मा ने मांग की कि असुरक्षित घरों में रहने वाले ऐसे सभी परिवारों को मौसम की स्थिति में सुधार होने तक अस्थायी रूप से पास के सरकारी भवनों में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। सरकार को ऐसे परिवारों को तुरंत वाटरप्रूफ टेंट आदि उपलब्ध कराने चाहिए ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
शर्मा ने सुंदरबनी के कई वर्षा/बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की जिनमें मोहरा चांगरोटे के प्रवासी परिवार भी शामिल थे जिन्होंने मिडिल स्कूल गंदेह में शरण ली है क्योंकि उनके घरों तक पहुँचने का एकमात्र रास्ता गाँव के बाकी हिस्सों से बह गया है।
शर्मा ने सरकार से आग्रह किया कि वह गाँव के इन छह परिवारों को पुनर्वास के लिए उपलब्ध राज्य/संरक्षक भूमि में से वैकल्पिक आवासीय स्थल और कृषि भूमि प्रदान करे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने प्रशासन से युद्ध स्तर पर महत्वपूर्ण सड़क संपर्क बहाल करने के अलावा सुरक्षा कार्य और रिटेनिंग वॉल और विभिन्न गाँवों की सड़कों की तत्काल मरम्मत का आग्रह किया ताकि लोगों का संपर्क बहाल हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह