Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नशे के खिलाफ कारगर कार्रवाई की जा रही है। यही कारण है कि इस समय ऐसे बहुत से मामलों के खुलासे हो रहे हैं। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्हाेंने कहा कि हमेशा कांग्रेस का हाथ अपराधियों, तस्करी और माफियाओं के साथ रहा है। अपने रिश्तों को कांग्रेस को उजागर करना चाहिए। आने वाले समय में इस मामले को लेकर और भी खुलासे होंगे जिस पर कांग्रेस अभी चुप्प साधी हुई है। कांग्रेस का वास्ता कभी भी देश से नहीं रहा है, ऐसे लोगों से रहा जो देश विरोधी है। समय-समय पर कांग्रेस को लेकर देश की जनता करारा जवाब देती है, इसलिए कांग्रेस का जनाधारा लगातार देश में कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह रिश्ता क्या कहलाता है, इस पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष देव ने कहा कि जब पिछले पांच वर्ष प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब नशे की तस्करी से लेकर शराब के अवैध कारोबार तक जो कुछ हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है। कांग्रेस हमेशा अपने हिडन एजेंडे पर चलती है, जिसे देश की जनता समझ चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे