Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के सिरसा के अबूबशहर गांव के पास राज कनाल में कार गिरने से चालक विवेक उर्फ काका की मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उधर, साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने राजस्थान से दो आरोपिताें- अरुण और रिम्पी को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्राें के अनुसार, डबवाली शहर के राजीव नगर निवासी विवेक उर्फ काका बुधवार सुबह किसी काम से चौटाला रोड की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि विवेक उर्फ काका डबवाली शहर में मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। गांव अबूबशहर के निकट उसकी कार संदिग्ध परिस्थितियों में राज कनाल में गिर गई। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कार की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि दोपहर को कार को नहर से बाहर निकाल कर विवेक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है, वहीं परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह हादसा था या फिर आत्महत्या।
साइबर ठगी के दो आरोपी राजस्थान से काबू
हरियाणा की सिरसा पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित युवाओं को ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर पैसे ठगने वाले गिरोह से जुड़े पाए गए।
शहर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता संजीव कालड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे अरुण कालड़ा को टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से टास्क पूरा करने पर पैसे कमाने का झांसा दिया गया। शुरुआती टास्क पूरे करने के बाद खाते में थोड़े पैसे डाले गए जिससे विश्वास बन गया। इसके बाद बार-बार बड़ी रकम जमा करवाने का दबाव बनाया गया। शिकायतकर्ता के बेटे ने विभिन्न बैंक खातों में एक लाख 27 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में अहसास हुआ कि यह साइबर फ्रॉड है। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपिताें राजस्थान निवासी अरुण व रिम्पी को गिरफ्तार कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma