Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धनबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। लोदना कोलियरी क्षेत्र में पदस्थापित क्लर्क राजकुमार सिंह और ऑपरेटर राम आश्रय गड़ेरिया को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 20 हजार रुपये घूस लेते बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
मामले की जानकारी देते हुए धनबाद सीबीआई शाखा प्रमुख प्रहलाद किशोर झा ने बताया कि शिकायतकर्ता जो बीसीसीएल से रिटायर हो चुके थे, उन्होंने बकाया राशि निर्गत करने को लेकर क्वार्टर का एनओसी की मांग धौड़ा सुपरवाइजर से की, लेकिन वह इसके एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने लगा।
शिकायत की जांच के बाद सही पाये जाने पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया और धौड़ा सुपरवाइजर राजकुमार सिंह और उसके सहायक रामाश्रय गड़ेरिया को उनके कार्यालय में ही रिश्वत लेते दबोच लिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल सीबीआई की टीम दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा