इंद्रावती नदी मारडूम में बगैर सिर व दोनों हाथ के अज्ञात युवती का मिला शव
जगदलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करला कोटापारा के इंद्रावती नदी के किनारे झाड़ियों और पत्थर के बीच एक अज्ञात युवती का शव मिला है। युवती के बरामद शव का सिर एवं दोनों हाथ गायब थे। वहीं अज्ञात मृतिका के पैर में
बगैर सिर व दोनों हाथ के अज्ञात युवती का मिला शव


जगदलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करला कोटापारा के इंद्रावती नदी के किनारे झाड़ियों और पत्थर के बीच एक अज्ञात युवती का शव मिला है। युवती के बरामद शव का सिर एवं दोनों हाथ गायब थे। वहीं अज्ञात मृतिका के पैर में गोदना से बिंदी गुदवाने के निशान है। युवती का शव कहां से आया, कौन है, यह भी पुलिस को अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद युवती काे मगरमच्छ ने अपना शिकार बनाया होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मारडूम थाना प्रभारी डेमन भुआर्य ने बताया कि गांव वालों ने सूचना दी है कि इंद्रावती नदी में एक महिला के शरीर का आधा शव नदी के किनारे झाड़ियों और पत्थर के बीच फंसा हुआ मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालने के बाद देखा गया कि शव के दोनों हाथ नहीं होने के साथ सिर भी नहीं था। बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवाया गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे