Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 3 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों की महिला शाखा ने चार सितंबर को पांच घंटे के लिए बिहार बंद का आह्वान किया है। यह बंद बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि इस बाद को व्यापक समर्थन मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
(राजग) महिला मोर्चा की ओर से कल गुरुवार को आहूत बिहार बंद को व्यापक समर्थन मिलेगा।
उन्होंने आम लोगों, विशेष कर माताओं-बहनों से अपील की कि वे इस बंद को सफल बनाकर मां की गाली देने वालों की राजनीति को मुंहतोड जवाब दें।
सम्राट चाैधरी ने कहा कि राहुल गांधी की 13 दिन की 'वोटर अधिकार यात्रा' ऐसी घटिया गाली-गलौज यात्रा थी, जिससे राज्य का माहौल बिगड़ा और बिहारी अस्मिता का अपमान किया।
उन्होंने कहा कि बिहार बंद कांग्रेस- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की गालियों और बिहार के अपमान का ऐसा शांतिपूर्ण विरोध होगा, जिसका संदेश देशभर में जाएगा।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि दरभंगा में राजद-कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता जी को अपशब्द कह कर लालू परिवार की सत्ता के उस काले दौर की याद दिलायी गई, जब बिहार में दहशत का माहौल था।
उन्होंने कहा कि 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतत्व में राजग की सरकार बनने के बाद से बिहार तेजी से बदला और यहां चौतरफा विकसित हुआ है। अब राज्य की जनता बूथ लूट, अपहरण, हत्या, बलात्कार और पलायन को मजबूर करने वाले वे दिन कभी लौटने नहीं देगी। इस बार राजग 200 से अधिक सीटों पर जनादेश प्राप्त करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी