Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 03 सितम्बर (हि.स.)। आगामी त्याेहार दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुम्बई सेंट्रल–काठगोदाम के बीच चल रही पूजा विशेष ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बुधवार काे बताया कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई है। ट्रेन संख्या 09075 मुम्बई सेंट्रल–काठगोदाम पूजा स्पेशल अब 31 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। वहीं वापसी में 09076 काठगोदाम–मुम्बई सेंट्रल पूजा स्पेशल 01 जनवरी 2026 तक हर गुरुवार को संचालित होगी। यह ट्रेन बरेली समेत कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी।
मुम्बई से चलने वाली ट्रेन सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी और बरेली अगले दिन सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, लालकुआँ और हल्द्वानी होते हुए दोपहर 2.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी में काठगोदाम से शाम 5.30 बजे चलने वाली ट्रेन रात 8.47 बजे बरेली आएगी और फिर बदायूं, कासगंज, मथुरा, कोटा, रतलाम होते हुए दूसरे दिन मुंबई सेंट्रल रात 8.55 बजे पहुंचेगी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस पूजा स्पेशल में 18 कोच लगाए गए हैं। इनमें दाे जनरेटर सह लगेज यान, चार साधारण द्वितीय श्रेणी, आठ स्लीपर क्लास, एक एसी द्वितीय श्रेणी और तीन एसी तृतीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार