40 ग्राम स्मैक और 43 हजार नेपाली करेंसी के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
अररिया 03 सितम्बर(हि.स.)। जिले की सिकटी थाना पुलिस ने अवैध रूप से स्मैक का कारोबार करने वाले धंधेबाज को बौका मजरख गांव स्थित उनके घर से 40 ग्राम स्मैक,एक मोबाइल और 43 हजार नगद नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया। सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार को मिली ग
अररिया फोटो:एसडीपीओ पीसी में जानकारी देते


अररिया 03 सितम्बर(हि.स.)। जिले की सिकटी थाना पुलिस ने अवैध रूप से स्मैक का कारोबार करने वाले धंधेबाज को बौका मजरख गांव स्थित उनके घर से 40 ग्राम स्मैक,एक मोबाइल और 43 हजार नगद नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया।

सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार को मिली गुप्त सूचना पर सिकटी थाना पुलिस ने गठित विशेष छापेमारी टीम के साथ बौका मजरख वार्ड संख्या एक स्थित 30 वर्षीय सुनील साह के घर छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की।गिरफ्तार धंधेबाज पुलिस गाड़ी को अपने घर के पास रुकते देखकर भागने का प्रयास किया,जिसे पुलिस ने खदेडकर पकड़ा।जानकारी सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने बुधवार को प्रेस आरएस वार्ता में दी।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी टीम द्वारा सुनील साह को हिरासत में लेने के बाद तलाशी ली तो उनके जींस के दाहिने पैकेट से एक काले रंग के प्लास्टिक में से 40 ग्राम स्मैक और बाएं जेब से 43 हजार नगद नेपाली रूपये बरामद किए गए। इस संबंध में सिकटी थाना में मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद स्मैक के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को पुलिस खंगालने में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर