Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 3 सितंबर (हि.स.)।
मानगो पारडीह स्थित मारुति ट्रू वैल्यू यार्ड में बुधवार को अचानक खड़ी एक कार में आग लग गई। घटना से कुछ देर के लिए पूरे यार्ड में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यार्ड में सेकेंड हैंड गाड़ियों की बिक्री होती है। एक ग्राहक कार खरीदने आया था और टेस्ट ड्राइव से पहले कर्मचारी बैटरी बदल रहे थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और कार में आग भड़क गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी। हालांकि, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यार्ड में खड़ी अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक