गौवंश हॉटस्पॉट अभियान में प्रयागराज में चिन्हित किए गए 917 निराश्रित गोवंश
गौवंशों को गोद लेकर किसान व पशु पालक घर उपलब्ध कराने में सरकार करें सहयोग, मजबूत होगी आर्थिक स्थिति प्रयागराज,03 सितम्बर(हि.स.)। उप्र की योगी सरकार ने निराश्रित गोवंश संरक्षण करने के लिए पशुधन विभाग के माध्यम से प्रत्येक जिले में निराश्रित हॉटस्पॉट
निराश्रित गोंवश चिन्हितकरण अभियान का छाया चित्र


गौवंशों को गोद लेकर किसान व पशु पालक घर उपलब्ध कराने में सरकार करें सहयोग, मजबूत होगी आर्थिक स्थिति

प्रयागराज,03 सितम्बर(हि.स.)। उप्र की योगी सरकार ने निराश्रित गोवंश संरक्षण करने के लिए पशुधन विभाग के माध्यम से प्रत्येक जिले में निराश्रित हॉटस्पॉट चिन्हीकरण अभियान चलाया। इसी अभियान के तहत प्रयागराज जनपद में चलाए गए। अभियान के तहत 917 निराश्रित गोवंश चिन्हित किए गए। जिसमें से 392 गोवंशों को अलग—अलग गोशालाओं में संरक्षित किया गया। यह जानकारी बुधवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.शिवनाथ यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि शेष बचे हुए गोवंशों को भी इन गोवंशों के साथ गोशालाओं में संरक्षित किया गया है। यह अभियान जारी रहेगा, ऐसे निराश्रित गोवंशों को घर दिलाने का भी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए सरकार 15 सौ रूपए भी गोद लेने वाले किसानों एवं पशुपालकों को दे रही है।

गौवंशों को गोद लेकर सरकार का सहयोग करें किसान

डॉ. शिवनाथ यादव ने जनपद के किसानों एवं पशुपालकों से अपील किया है कि अपने मवेशियों को घर से बेघर न करें। निराश्रित पशुओं को गोंद लेकर घर उपलब्ध कराने में सरकार का सहयोग करें। निराश्रित पशुओं को गोद लेने पर उनके भरण—पोषण के लिए 15 सौ रूपए दे रही है। ऐसे गोवंशों एवं पशुओं को घर से दूर करने से सरकार पर आर्थिक बोझ डाल रहें है।

गौवंश के संरक्षण से मजबूत होगी किसान एवं पशुपालकों आर्थिक स्थिति

डॉ. शिवनाथ यादव ने बताया कि किसान भाई गोवंशों के गोबर एवं मूत्र से जैविक खाद्य तैयार करें और उसे अपने खेतों में उपयोग करें, जिससे खेतों की उर्वरक क्षमता में वृद्धि होने के साथ ही पौष्टिक अनाज एवं सब्जी होगी। जिससे समाज में फैल रहे विभिन्न रोगों से धीरे—धीरे निजात मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल