श्रीरामलला दर्शन के लिए बस्तर के 87 तीर्थयात्री हुए अयोध्या रवाना
​जगदलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत बस्तर जिले से 87 तीर्थयात्रियों का एक जत्था आज बुधवार काे अयोध्या के लिए रवाना हुआ। टाउन हॉल के सामने से बस को हरी झंडी दिखाकर इन यात्रियों को विदा किया गया। ​नग
बस्तर के 87 तीर्थयात्री अयोध्या के लिए रवाना


​जगदलपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत बस्तर जिले से 87 तीर्थयात्रियों का एक जत्था आज बुधवार काे अयोध्या के लिए रवाना हुआ। टाउन हॉल के सामने से बस को हरी झंडी दिखाकर इन यात्रियों को विदा किया गया। ​नगर निगम के महापौर संजय पांडे सहित जनप्रतिनिधियों ने यात्रियों को पुष्पगुच्छ देकर उनकी सुखद और मंगलमय यात्रा की कामना की। इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान श्रीरामलला दर्शन योजना समिति के सदस्य रामाश्रय सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नोडल अधिकारी बीरेंद्र बहादुर सहित कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे