Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 3 सितंबर (हि.स.)। कोसी के गाँधी, महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार तथा पूर्व सांसद बिहार प्रदेश काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लहटन चौधरी की 21वीं पुण्य तिथि इवनिंग कॉलेज, सहरसा के प्रांगण में बुधवार को मेजर डॉ. गौतम कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई।इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोसी वासियों के लिए लहटन चौधरी दुरद्रष्टा थें,जिन्होने कोसी पीड़ितों की आवाज को सदन तक पहुंचाकर लोगों को सहायता दिलाई। साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर लोगों को शिक्षित बनाया। उनके पुण्य तिथि पर उनके सपनों को साकार करने की कोशिश करने की आवश्यकता बताई।
उन्होने कोसी प्राधिकार के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की,जिसमें मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो राजकुमार झा ने उनकी आत्मकथा कुछ अपनी बातें पर चर्चा की और उन्होंने कहा उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज को सही दिशा मिल सकती है। उपस्थित महाविद्यालय कर्मियों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रो अभिषेक वत्स, डॉ. नवनित, प्रो कुमोद कुमार झा,प्रो. पंकज कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार