Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 3 सितंबर (हि.स.)।
पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद के जन्मदिन ईद मिलादुन नबी के मौके पर पांच सितंबर शुक्रवार को 17वां मुत्ताहिदा जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। बुधवार को तंजीम अहले सुन्नत और जमात की ओर से धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी गई। इस मौके पर तंजीम के जेनेरल सेक्रेटरी और इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी, मौलाना बुरहानुस होदा, मौलाना शमशादुल कादरी और माजिद अख्तर मौजूद थे।
मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी ने कहा कि इस वर्ष नबी-ए-रहमत की तशरीफआवरी को 1500 साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए यह जुलूस ऐतिहासिक होने जा रहा है। जुलूस सुबह 8 बजे मानगो गांधी मैदान से रवाना होगा और 11 बजे साकची आमबागान मैदान में उलेमा-ए-कराम की तकरीर के बाद स्टेट माइल रोड, जुस्को ऑफिस गोलचक्कर से होते हुए धातकीडीह मैदान पहुंचेगा, जहां सलातो सलाम और दुआ के साथ इसका समापन होगा।
आयोजकों ने बताया कि जुलूस में उलेमा-ए-कराम सबसे आगे रहेंगे और उनके पीछे अकीदतमंद शामिल होंगे। 500 से अधिक वॉलंटियर्स (सेफ्टी टी-शर्ट व आईडी कार्ड के साथ) यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। एम्बुलेंस और जरूरी वाहनों के लिए तुरंत रास्ता खाली किया जाएगा। डीजे साउंड सिस्टम, गैर-शरई काम और नकली हथियारों पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियां जुलूस के पीछे चलेंगी और स्टंट पर रोक रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक