Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 2 सितंबर (हि.स.)। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को एनएच-75, फोरलेन पथ निर्माण, आरओआर, आरओबी, और सरकार के सड़क निर्माण परियोजनाओं की प्रगति को लेकर बैठक की गई। एनआईसी सभागार से आयोजित वर्चुअल बैठक में उपायुक्त ने एनएचएआई के विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान की समीक्षा की।
डीसी ने जिन-जिन अंचलों में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है उन प्रखंडों में अवार्डी की संख्या, निर्गत एलपीसी सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। भोगु से शंखा तक सेक्शन 111 के भू-अर्जन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सदर अंचल अंतर्गत 400 से अधिक, नावाबज़ार में 200 से अधिक, विश्रामपुर में 100 से अधिक एलपीसी पेंडिंग है।
उन्होंने अन्य अंचलों में लंबित पड़े एलपीसी की जानकारी ली। वहीं विभिन्न अंचलों के कई अवॉर्डियों के बीच 70 करोड़ से अधिक मुआवजा दिया जाना है। उन्होंने संबंधित सीओ और भू-अर्जन पदाधिकारी को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिया।
डीसी ने एलए कोर्ट योग्य के मामलों को भी नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। इसी तरह विश्रामपुर अंचल से जुड़े एक मामले पर उपायुक्त ने तत्काल जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय केरकेटा को आज विश्रामपुर अंचल के विजिट कर संबंधित समस्या को तत्काल निपटाने पर बल दिया।
बैठक में डीसी ने कहा कि इस परियोजना का उच्च अधिकारियों की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। ऐसे में सभी सीओ इस परियोजना में अपना शत-प्रतिशत दें ताकि सभी अवॉर्डी को समय पर मुआवजा का भुगतान किया जा सके। उन्होंने भू-अर्जन पदाधिकारी को बैठक में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शामिल होने के निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी अंचलाधिकारी स्तर से कार्य प्रभावित होने की स्थिति में निर्माण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी सीओ को रैयतों से वार्ता कर सभी तरह के कार्यों को समय पर निष्पादित करने की बात कही। इस विषय को लेकर कुछ अंचलाधिकारियों को आगामी मंगलवार को विशेष कैंप लगाने की बात कही।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा,हुसैनाबाद भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित संबंधित सीओ उपस्थित थेे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार