अक्टूबर में होगा नीलांबर पीतांबर विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह
पलामू, 2 सितंबर (हि.स.)। आगामी अक्टूबर महीने में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। राजभवन से इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह को पत्र भेजा गया है और अक्टूबर में तिथि को लेकर जानकारी
जानकारी देते कुलपति डा. दिनेश कुमार सिंह


पलामू, 2 सितंबर (हि.स.)। आगामी अक्टूबर महीने में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। राजभवन से इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह को पत्र भेजा गया है और अक्टूबर में तिथि को लेकर जानकारी दी गई है। राजभवन से दिशा निर्देश मिलने के बाद कुलपति ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार उन्होंने इस संबंध में विश्वविद्यालय में पत्रकारों से बात की और पूरी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर कमेटी बना दी गई है। काम शुरू कर दिया गया है। जीएलए कॉलेज मैदान या स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा। पिछले दीक्षांत समारोह केे आयोजन में 67 लाख रुपए खर्च हुए थे। उन्‍होंने कहा कि पूरी कोशिश रहेगी कि इस राशि में ही इस आयोजन को पूरा कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि 77 छात्रों में गोल्ड मेडल का वितरण किया जाएगा। इसी तरह 2024 में कंप्लीट करने वाले छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी।

कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा शिक्षा मंत्री और वित्त मंत्री के शामिल होने की पूरी संभावना है। दीक्षांत समारोह के दौरान ही विश्वविद्यालय के तीन नव निर्मित भवन पुस्तकालय, साइंस भवन और मल्टीपरपज हॉल का उद्घाटन भी कर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार