उच्च न्यायालय के नवनियुक्त न्यायमूर्ति अरुण कुमार बुधवार को लेंगे शपथ
प्रयागराज, 02 सितम्बर (हि.स.)। अधिवक्ता अरुण कुमार 3 सितम्बर को 10 बजे पूर्वाह्न इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में सम्पन्न होगा। समारोह के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में न
प्रयागराज उच्च न्यायालय का छाया चित्र


प्रयागराज, 02 सितम्बर (हि.स.)। अधिवक्ता अरुण कुमार 3 सितम्बर को 10 बजे पूर्वाह्न इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में सम्पन्न होगा। समारोह के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में न्यायिक कार्य 10.45 बजे से शुरू होगा।

इसकी जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने दी है। अरूण कुमार इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता रहे। इनके जज बनाए जाने की सिफारिश लगभग तीन साल पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की कोलेजियम ने किया था। इनका प्रकरण केन्द्र सरकार में काफी समय से लम्बित था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे