खूंटी में 15 सितंबर को डेढ़ लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि निरोधी दवा
खूंटी 2 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त आर रॉनिटा ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिले के अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक की। बैठक में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि जिले में 15
15 सितंबर को डेढ़ लाख बच्चों-किशोरों को दी जाएगी कृति निरोधी दवा


खूंटी 2 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त आर रॉनिटा ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिले के अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक की।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि जिले में 15 सितंबर को विशेष अभियान चलाकर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों-किशोरों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जायेगी। इस दौरान छुटे हुए बच्चों को 19 सितंबर को अभियान चलाकर दवा खिलाई जाएगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया।

खूंटी जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य कुल 1,51,455 बच्चों-किशोरों को दवा खिलाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों सहित ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया, ताकि अभिभावक जागरूक होकर अपने बच्चों को दवा खिलाएं। योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य स्थानों पर बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी, डॉक्टर्स, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा