संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
खूंटी, 2 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस के खूंटी जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए मंगलवार को एआइसीसी की सचिव को और खूंटी जिला के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक जरीता लाइत्फलांग की अध्यक्षता में मुरहू और र
संगठन सृजन अभियान कें तहत मुरहू और रनिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक


खूंटी, 2 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस के खूंटी जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए मंगलवार को एआइसीसी की सचिव को और खूंटी जिला के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक जरीता लाइत्फलांग की अध्यक्षता में मुरहू और रनिया प्रखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

बैठक में जरीत लाइत्फलांग ने प्रखंड कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेस कायकर्ताओं से फिडबैक लिया। मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नईमुद्दीन खां, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, सुनीता गोप, हेलेन तिडूं, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, जोन कंडुलना, अजय कुमार साहू, पौलुस पूर्ति, सुसारी पूर्ति, सोनू इमरान, नुमा खां सहित अन्‍य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा