Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 2 सितंबर (हि.स.)। आदिवासी कांग्रेस के संरक्षक और संत जोसेफ हाई स्कूल तोरपा के पूर्व प्रधानाध्यापक फादर लेव भेंगरा के निधन पर सांसद सहित खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी ने गहरी संवेदना जताई है।
फादर लेव भेंगरा संत जासेफ हाई स्कूल तोरपा से सेवानिवृत्त होने के फादर खूंटी कैथोलिक चर्च में सहायक फादर के रूप में कार्यरत थे। सोेमवार की रात मांडर के मियान अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी। फादर लेव भेंगरा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि आदिवासी कांग्रेस कमेटी लगातार मजबूत हो रही थी।
उन्होंने कहा कि संगठन से ऐसे व्यक्तित्व का जाना काफी दुखदायी और दुर्भाग्यपूर्ण। उन्होंने कहा कि हमने अपना अभिभावक खो दिया है। शोक व्यक्त करने वालों में सांसद कालीचरण मुंडा, प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, जेम्स तोपनो, विक्टर कंडीर, सुनीता गोप, हेलेन तिडूं, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, अनीता नाग, सुसारी पूर्ति, शांता खाखा सहित अन्य शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा