प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 22 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
खूंटी, 2 सितंबर (हि.स.)। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सफल खूंटी जिला के लिए 22 अभ्यर्थियों को वर्ग छह से आठ (विषय गणित एवं विज्ञान) के लिए नियुक्ति पत
प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र


खूंटी, 2 सितंबर (हि.स.)। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सफल खूंटी जिला के लिए 22 अभ्यर्थियों को वर्ग छह से आठ (विषय गणित एवं विज्ञान) के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। इनमें से 15 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा गया। शेष सात अभ्यर्थियों को समाहरणालय, खूंटी स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर रॉनिटा ने नियुक्ति पत्र दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर बच्चों के भविष्य निर्माण में योगदान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा