Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 2 सितंबर (हि.स.)। उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने मसूरी में उत्तराखंड के आन्दोलनकारियों पर हुई गोलाबारी में बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मंगलवार को उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सभागार में बार अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वर्ष 1994 में मसूरी में उत्तराखंड के आन्दोलनकारियों पर गोलाबारी में बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने बलिदानियों के उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए दिए गये योगदान को याद किया गया। सभा के दौरान ही अधिवक्ता उमेश बेलवाल के पिता और अधिवक्ता मो० सफदर के पिता के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगता आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन बार के महसचिव वीरेन्द्र सिंह रावत ने किया गया। इस अवसर पर विनोद तिवारी, भुवनेश जोशी, डीसीएस रावत, अविदित नौलियाल, सुखवानी सिंह, रजत मित्तल, देवेश कांडपाल, विशाल वर्मा, बिलाल अहमद, दीपा आर्या, कुन्दन सिंह, जितेन्द्र सिंह बंगारी, रचित मांगलिक, संजय भट्ट, डीके जोशी, प्रेम प्रकाश भट्ट सहित कई अधिक्तागण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / लता