Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। बलरामपुर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल धंधापुर के शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीते दिनों इन शिक्षकों-शिक्षिकाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वे सूरजपुर को जोड़ने वाली कच्ची सड़क की मरम्मत करते हुए दिखाई दे रहे थे।
मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए संबंधित शिक्षकों से जवाब तलब किया है। जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा ने आज मंगलवार काे बताया कि, शिक्षकों का यह कृत्य नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि, नोटिस का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
मिली जानकारी अनुसार, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ग्रामीणों की परेशानी देखते हुए स्वयं पहल कर कच्ची सड़क की मरम्मत की थी।हालांकि अब यह मामला विभागीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना सामने आने के बाद शासन प्रशासन की काफी किरकिरी भी हुई थी। जिसके बाद शिशा विभाग ने यह कार्रवाई की है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय