विहिप की हुंकार- नव दुर्गा के पहले स्थापित हों मंदिर की मूर्तियां
अन्यथा विहिप करेगा मूर्तियों की स्थापना, मंदिर को कराएगा कब्जा मुक्त वृहद सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर दिया प्रशासन को ज्ञापन झांसी, 2 सितंबर (हि.स.)। मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर नगर निगम कंपाउंड के पीछे स्थित नगरसेन बा
हनुमान चालीसा का पाठ करते विहिप व अन्य हिन्दू संगठन


अन्यथा विहिप करेगा मूर्तियों की स्थापना, मंदिर को कराएगा कब्जा मुक्त

वृहद सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर दिया प्रशासन को ज्ञापन

झांसी, 2 सितंबर (हि.स.)। मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर नगर निगम कंपाउंड के पीछे स्थित नगरसेन बाबा मंदिर के परिसर में बजरंग दल' मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीराम धुन के साथ श्रीराम संकीर्तन किया गया और उसके साथ ही श्री हनुमान चालीसा पढ़ा गया। विहिप के विभाग संगठन मंत्री ने मंदिर पर कब्जे और मंदिर की मूर्तियों के गायब होने की घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी भी विधर्मियों के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए आग्रह किया कि नव दुर्गा से पूर्व प्रशासन नगर सेन बाबा से गायब की गई मूर्तियों को अपने स्तर से स्थापित कराए। यदि ऐसा नहीं होता है तो विहिप किसी भी स्थिति में मंदिर में मूर्तियां स्थापित कराएगा। यही नहीं विहिप व अन्य हिन्दू संगठन मंदिर को कब्जा मुक्त कराते हुए वहां बाल्मीकि समाज की आस्था के केन्द्र महर्षि वाल्मीकि का भी मंदिर स्थापित कराने का का काम करेंगे।

गौरतलब है कि नगर निगम परिसर में सैकड़ों वर्ष पुराने बाबा नगर सेन का मंदिर का मामला तब सामने आया जब न्यायालय के आदेश पर हाल ही में पुलिस ने आदेश का हवाला देते हुए चंद रोज पहले 13 मकान खाली कराए। और आनन फानन में कुछेक मकानों को बुल्डोजर मंगवाकर जमीदोंज कर दिया गया। जबकि न्यायालय के द्वारा बुल्डोजर चलाने जैसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया था। इसके बाद से सभी 13 परिवार सड़क पर आ गए। और साथ ही सड़क पर आया अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत बाबा नगर सेन मंदिर। बाद में यह भी संज्ञान में आया कि जो देवस्थल अपने छत को भी गंवा चुका है पुराने अभिलेखों में उसी स्थान पर मंदिर के नाम करीब 92 डेसिमिल जमीन दर्शाई जा रही है।

विहिप समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हुंकार भरी कि हिन्दू हितों पर आंच नहीं आने दी जाएगी। हनुमान चालीसा पाठ के साथ जय श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए बाद में प्रशासन के अधिकारियों को इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। चेतावनी देते हुए विहिप के विभाग संगठन मंत्री ने यह भी कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही नहीं की तो आगामी आंदोलन व क्षति के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

इस प्रदर्शन में विहिप महानगर जिलाध्यक्ष रमेश शरण अग्रवाल, जिला संयोजक बजरंग दल शिवम राजपूत, दुर्गावाहिनी संयोजिका रेखा राजपूत,महामंत्री निलय,चंद्रप्रकाश मित्तल, शिव मोहन, अजय सिंह, प्रफुल्ल जैन पंकज, मोहित, मयंक, गुलशन,प्रथम,विष्णु जैन दिलीप सोनी, नीतेश,यशराज व समस्त जिला कार्यकारणी एवं हिन्दू समाज उपस्थित रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया