Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 2 सितंबर (हि.स.)। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को परिवहन विभाग ने उरई नगर में एक विशेष अभियान चलाया। नो हेलमेट, नो फ्यूल नियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिए विभाग की टीम सीधे शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुंची और सख्ती से कार्रवाई की।
इस अभियान का नेतृत्व एआरटीओ (सहायक परिवहन अधिकारी) सुरेश कुमार और एआरटीओ राजेश कुमार ने किया। उन्होंने अपनी टीम के साथ शहर के प्रमुख पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया और वहां बिना हेलमेट ईंधन नहीं मिलेगा के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों से इस आदेश का सख्ती से पालन करने और बिना हेलमेट वाले ग्राहकों को ईंधन देने से इनकार करने का आग्रह किया।
वहीं, परिवहन विभाग की टीम के पहुंचते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सक्रियता दिखाते हुए नो हेलमेट, नो फ्यूल के पोस्टर और बैनर पंप की दीवारों और प्रमुख स्थानों पर चिपकाना शुरू कर दिया। इसका उद्देश्य लोगों को इस नियम के प्रति जागरूक करना और उन्हें बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर आने से रोकना था।
इस अभियान के दौरान सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई तब हुई जब टीम ने उन बाइक चालकों पर भारी जुर्माना लगाया, जो बिना हेलमेट पहने पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे। अनुमानित रूप से लगभग 200 दोपहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया। विभाग ने स्पष्ट किया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और कोई भी ऐसा चालक जो सुरक्षा नियमों की अवहेलना करता पाया जाएगा, उसे दंडित किया जाएगा।
एआरटीओ सुरेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सजग करना और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान की हानि को कम करना है। उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि वे प्रशासन के आदेश का पालन करें और बिना हेलमेट वाले किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल न दें। साथ ही, बाइक चालकों से अपील की गई कि वे अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें और हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा