Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम सिंभूम में टोकलो थाना क्षेत्र के झरझरा बाजार में 27 जनवरी 2025 को हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घटना में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 27 जनवरी को मुण्डा विक्रम हेम्ब्रम मान के व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में 28 जनवरी को टोकलो थाना कांड संख्या 03/2025 दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस लगातार जांच कर रही थी। इसी क्रम में एक सितंबर सोमवार को थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि घटना के आरोपित झरझरा कामेगड़ा क्षेत्र में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गई और छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाण्डु हेम्ब्रम (41) और सीताराम हेम्ब्रम (28) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का धारदार औजार (लोहे की बैठी/कात्तु) भी बरामद किया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या आपसी विवाद के कारण की गई थी। छापेमारी दल में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अधिकारी अरुण कुमार, अशोक कुमार राय, संजीव कुमार, महेश कुजूर और सैट-58 और सैप-02 के सशस्त्र बल शामिल थे। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक