Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज मंगलवार काे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में नार्को समन्वय की बैठक भी आयोजित की गई।
बैठक में गणेश चतुर्थी उत्सव एवं गणेश विसर्जन के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, बेहतर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के संवेदनशील व प्रमुख क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखने पर जोर दिया। साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। नार्को समन्वय की बैठक के दौरान जिले में मादक पदार्थों के अवैध आपूर्ति को लेकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय