Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांकेर, 2 सितंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मुल्ला में रेलवे ट्रेक पर आज मंगलवार काे एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान बालोद जिला निवासी चंद्रमोहन के रूप मे हुई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है, वह बालोद जिले के धुर्वाटोला कुसुमकसा का निवासी बताया जा रहा है। ताडोकी से दल्लीराजहरा जा रही ट्रेन की चपेट में आने से चंद्रमोहन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भानुप्रतापपुर पहुंच गये हैं। मृतक चंद्र मोहन के भाई सेवाराम ने बताया कि मृतक पिछले 3 सालों से घर नहीं आया था। पुलिस ने शव काे अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम के लिए भानुप्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे