सहकारिता से मिलने वाले लाभ को किसानों तक पहुंचाए: जिलाधिकारी
प्रतापगढ़, 2 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में मगंलवार शाम कम्पोजिट डीसीडीसी की बैठक आयाेजित की गई। जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव देवेन्द्र बर्मन को निर्देशित किया
प्रतापगढ 2 सितंबर


प्रतापगढ़, 2 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में मगंलवार शाम कम्पोजिट डीसीडीसी की बैठक आयाेजित की गई। जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव देवेन्द्र बर्मन को निर्देशित किया कि सहकारिता विभाग के अन्तर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का आम जनमानस के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्हाेंने कहा कि

सहकारिता से मिलने वाले लाभ को किसानों तक पहुंचाया जाए।

बैठक में सहकारिता, मत्स्य और डेयरी विभाग की नई समितियों के गठन, एआईएफ, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, एनसीडी पोर्टल पर सूचनायें अपडेट करने, समितियों के नाम भू-राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने, अन्न भण्डारण योजनान्तर्गत समितियों/संस्थाओं के चयन एवं मण्डी हब की दुकानों/चबूतरों के नीलामी आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 15 दिनाें के अन्दर समीक्षा के प्रत्येक बिन्दु में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा प्रगति रिपोर्ट से अवगत करायें।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी