Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा में 8 सितम्बर को आयोजित होनी वाली शहीद दिवस की तैयारी और सुरक्षा को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मंगलवार दो सितम्बर को गुवा का दौरा किया।
इस दौरान अधिकारियों ने गुवा शहीद स्मारक, एरोड्राम, कार्यक्रम स्थल, वीआईपी लोगों के आवागमन और ठहरने तथा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की गाड़ियों की पार्किंग हिरजीहाटिंग मैं बनाने एवं खाने की व्यवस्था करने का लेकर आदि स्थानों का निरीक्षण एवं सुरक्षा जायजा लिये।
इस दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को व्याप्त खामियों को दूर करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
शहीद दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे कई मंत्री, विधायक, सांसद के अलावे बडी़ हस्तियां शामिल होंगे। इनकी सुरक्षा और व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो इसके लिए यह दौरा किया गया। दौरा करने के बाद उपयुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने पुलिस पदाधिकारी के साथ सेल गुवा क्लब के लौंज में बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान डीडीसी संदीप मीणा, सदर एसडीओ, एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव, मनोहरपुर के एसडीओ, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक