Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर मंडल के रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को नागरिक सुरक्षा क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय पदक और प्रशंसा पत्र देकर से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 10 सितंबर को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। इसकी मेज़बानी रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड कर रहा है। यह जानकारी रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को दी।
दक्षिण पूर्व रेलवे से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले संतोष कुमार अकेले सदस्य हैं। संतोष कुमार की कार्यशैली और निष्ठा ने उन्हें न केवल चक्रधरपुर मंडल, बल्कि पूरे दक्षिण पूर्व रेलवे में एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित किया है। वह समय-समय पर रेलवे स्टेशनों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मॉक ड्रिल और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित करते रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने झारखंड सरकार के अंतर्गत लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान में भी अहम भूमिका निभाई है। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न केंद्रों में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देकर सरकारी कार्यों को सरल बनाने में सहयोग किया है।
संतोष कुमार को इससे पूर्व भी कई महत्वपूर्ण सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है। वर्ष 2024 में गार्डेन रीच, कोलकाता में आयोजित 69वें रेलवे सप्ताह के अवसर पर उन्हें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) अवार्ड 2022, सीनियर एसडीजीएम अवार्ड 2018 और तीन बार डीआरएम अवार्ड (2002, 2005, 2007) मिल चुका है। वह दो बार सिनियर डीईई अवार्ड (2010, 2017) से भी सम्मानित हो चुके हैं।
उनकी कार्यकुशलता को द्खते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने उन्हें महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एनडीआरएफ एकेडमी और सिविल डिफेंस कॉलेज से डिजास्टर मैनेजमेंट, वर्टिकल रोप रेस्क्यू, टीओटी जैसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिलाया है। उन्होंने भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के वर्कर एजुकेशन बोर्ड से पर्सनालिटी डेवलपमेंट का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन, बाजार, पेट्रोल पंप, स्कूल-कॉलेज में जाकर लगभग 18 हजार नागरिकों को आपदा बचाव का प्रशिक्षण दिया। साथ ही, दक्षिण पूर्व रेलवे के करीब 10 हजार लोको पायलटों को प्रशिक्षण दे चुके हैं और उन्हें लगातार आपदा राहत कार्यों का प्रशिक्षण देते आ रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक