Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर राजेंद्र कटारा की उपस्थिति में आज मंगलवार काे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बाढ़ परिदृश्य पर टेबल टॉप की बैठक आयोजित की गई। एनडीआरएफ उप कमांडेंट पवन कुमार जोशी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, आपदा की स्थिति में किस प्रकार त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जन-धन की हानि से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि, मॉक अभ्यास से आपसी समन्वय को और मजबूत करने का अवसर मिलता है, जिससे विषम परिस्थितियों में बचाव एवं राहत कार्य कुशलता से किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि, भारत सरकार द्वारा बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं से निपटान के लिए मॉक अभ्यास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले में भी कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में तातापानी में तीन सितंबर को प्रातः 11 बजे से मॉक अभ्यास आयोजित किया गया है। जिसमें प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के गुण सिखाए जाएंगे और अभ्यास कराया जाएगा। जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, छात्र छात्राएं, अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, नोडल अधिकारी आर.एन. पाण्डेय, आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय