Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 02 सितंबर (हि.स.)। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी लोहागढ़ में मंगलवार को दस लक्षण धर्म महापर्व का पांचवां दिन उत्तम सत्य धर्म के रूप में धूमधाम एवं प्रभु की भक्ति के साथ मनाया गया। आचार्य दीपांशु शास्त्री ने उत्तम सत्य धर्म को समझाते हुए कहा कि सत्य का अर्थ केवल सत्य वचनों को कहने मात्र से नहीं अर्थात अपने आत्मस्वरूप अपने अंतरंग व्यवहार की सत्यता एवं जीवन की सत्यता को जानने में है।
आज सुबह की भगवान के अभिषेक में शांति धारा अरविंद जैन व मनीष जैन परिवार द्वारा संपन्न की गई। चार कलश में आलोक जैन, प्रिंस जैन, शशांक जैन द्वारा किए गए। शाम को भव्य आरती के साथ अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पूर्ण हुए।
इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज मुरादाबाद के अध्यक्ष अनिल जैन, महिला जैन समाज अध्यक्ष नीलम जैन, राजीव जैन, दीपक जैन, भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति अध्यक्ष अरविंद जैन, संयोजक सलिल जैन, अंशु जैन, शुभम जैन, नितिन जैन, प्रीति जैन, रितु जैन, प्रभा जैन, सीमा जैन, शोभा जैन, अमृता जैन इत्यादि की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल