Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। विधायक सरयू राय ने मंगलवार को साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में अतिरिक्त छह कमरे का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उक्त योजना का क्रियान्वयन जिला योजना अनाबद्ध निधि के मद से 52 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।
इस मौके पर शिक्षा प्रतिनिधि एसपी सिंह और पवन सिंह, नीरज सिंह, जिला परिषद के कनीय अभियंता विजय भूषण, विवेक पाण्डेय, झुना सिंह, सुनिल सिंह मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक