Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 2 सितंबर (हि.स.)। जिले के सरकारी कार्यालय परिसर और महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर सोलर मास्ट लाइट सिस्टम लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने 80 सार्वजनिक स्थलों में एलईडी आधारित सोलर मास्ट लाइट लगाने के लिए परियोजना निदेशक ज्रेडा को स्थल चयन कर सूची उपलब्ध कराई है। उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि चतरा जिले के सभी 12 प्रखंडों के अति महत्वपूर्ण चौक चौराहा सहित सरकारी कार्यालय परिसर में लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं पत्थलगडा के सात स्थानों में सोलर हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए पिलर बनाया गया है। जल्द ही पोल खड़ा कर लाइट लगाया जायेगा। प्रखंड कार्यालय परिसर पत्थलगडा, थाना परिसर, लेंबोईया पहाड़ी स्थित मंदिर परिसर, सिंघानी पंचायत भवन और गांधी चौक पत्थलगडा में लाइट लगाये जा रहे हैं। जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों में सोलर लाइट लगने से लोगों को सहूलियत होगी। चौक चौराहा सूर्य की रोशनी से जगमग होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी