Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के प्रकाश पर्व पर अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब से निकले नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर की सिख संगत को मंगलवार को साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने श्रद्धा और सेवा भाव के साथ टाटानगर स्टेशन से रवाना किया।
प्लेटफार्म संख्या एक पर जैसे ही संगत एकत्र हुई, चारों ओर वाहेगुरु सतनाम और बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों की गूंज से वातावरण पवित्र हो गया। श्रद्धालुओं को गुरु घर की हजूरी में शामिल होने के लिए संगत और कमिटी के सदस्यों ने अपार उत्साह और भावनाओं के साथ विदा किया।
साकची कमिटी की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी, ताकि अमृतसर की लंबी यात्रा में किसी को असुविधा न हो। श्रद्धालुओं ने भी इस सेवा भाव के लिए गुरुद्वारा कमिटी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर साकची गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार निशान सिंह का विशेष सम्मान किया गया। रंगरेटा महासभा की ओर से उन्हें शॉल भेंट कर अभिनंदन किया गया।
संगत ने उन्हें गुरु घर की सेवा और नेतृत्व के लिए आभार प्रकट किया।
रवानगी के दौरान सिख समाज के कई प्रबुद्ध व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संगत को मंगलकामनाओं के साथ अमृतसर की पवित्र यात्रा के लिए रवाना किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक