Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। साकची पूर्वी और बर्मामाइंस को मंगलवार को विकास की सौगात मिली। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने नगर विकास एवं आवास विभाग की निधि से स्वीकृत दो योजनाओं का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।
इन योजनाओं में साकची कालीमाटी गोलचक्कर से बसंत सेन्ट्रल रोड तक फ्लैंक में पेवर ब्लॉक बिछाने और नाली मरम्मत का कार्य शामिल है। वहीं, बर्मामाइंस के लक्ष्मीनगर और रामाधीन बगान में सड़क निर्माण कराया जाएगा। इन दोनों योजनाओं पर कुल 28 लाख 42 हजार रुपये खर्च होंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद विद्युत महतो और विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र की जनता की सुविधा और विकास के लिए अहम हैं। उन्होंने संवेदकों को कार्य की गुणवत्ता और समय पर पूरा करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्य पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, भाजपा साकची पूर्वी मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, अरुण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में साकची बाजार के दुकानदार, व्यापारी वर्ग, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक