Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--इनमें 12 वकीलों तथा 14 ज्यूडिशियल आफिसर के नाम शामिल
प्रयागराज, 02 सितम्बर (हि.स.)। चीफ जस्टिस आफ इंडिया की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने एक सितम्बर को मीटिंग में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त किए जाने के लिए 26 नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजा है। इन 26 नामों में 12 वकीलों के तथा 14 ज्यूडिशियल आफिसर के नाम शामिल है।
हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे जिन वकीलों के नामों की जज की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है उनके नाम हैं - विवेक सरन, अदनान अहमद, विवेक कुमार सिंह, गरिमा प्रसाद, सुधांशु चौहान, अवधेश कुमार चौधरी, स्वरूपमा चतुर्वेदी, जे के उपाध्याय, सिद्धार्थ नंदन, कुनाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ला तथा सत्यवीर सिंह।
इसी प्रकार जिन 14 न्यायिक अधिकारियों के नामों की सुप्रीम कोर्ट ने सिफारिश की है उनमें शामिल हैं - डा अजय कुमार द्वितीय, चवन प्रकाश, देवेश चंद्र सावंत, प्रशांत मिश्रा प्रथम, तरूण सक्सेना, राजीव भारती, पदम नारायण मिश्रा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह प्रथम, संजीव कुमार, वी आर अग्रवाल, अचल सचदेव तथा बबीता रानी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे