Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 2 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में वोटर अधिकार यात्रा काे पूरी तरह फ्लॉप बताया है।यह यात्रा सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री जी के माँ को गाली देने के सिवाय कुछ नही रहा।वे मंगलवार को जिला परिषद कैम्पस पूजा बैंकवेट में संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित कर रहे थे। इस दाैरान उन्हाेंने भारत सरकार एवं बिहार सरकार के उपलब्धियों पर चर्चा की।
उन्होने कहा कि वोट चोरी जुमला मामले में चुनाव आयोग ने पूरी तरह पारदर्शिता के साथ अपने पक्ष को रखकर विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा कि इस रैली में सिर्फ और सिर्फ नेताओं की भीड़ देखने को मिली। जहां जनता नदारत थे। विपक्षी दलों के वैसे नेता जो चुनाव में अपना टिकट पक्की करना चाहते हैं वैसे लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा पटना के गांधी मैदान में विशाल महारैली किए जाने की घोषणा की थी। जो टाय टाय फिश होकर के रह गया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार के द्वारा विकास के अनेक कार्य किए गए हैं।साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना,आवास योजना,उज्ज्वला योजना, शौचालय, बिजली, पानी, सड़क,किसान सम्मान निधि एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके कारण महिलाओं की स्थिति में दिन दिन सुधार देखने को मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री सदैव चिंतित है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास एवं मुद्रा योजना के तहत ऋण देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वही अब तक लाखों लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए फोर लाइन सिक्स लाइन के साथ-साथ रेलवे नेटवर्क का भी बेहतर विकास किया जा रहा है।जिसके तहत बिहार के 90 स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है।साथ ही वंदे भारत,अमृत भारत जैसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी लोगों को काफी सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार की आम सभा चुनाव विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीट जीतकर पुनः सरकार बनाएगी।
माैके पर विधायक डॉ आलोक रंजन सहित अन्य पार्टी नेता माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार