मानव जीवन के लिए पेड़-पौधों का संरक्षण जरूरी : सांसद
पश्चिमी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। मनोहरपुर में सारंडा वन प्रमंडल के तत्वावधान में चिरिया ग्राम में मंगलवार को 76वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर
76वां वन महोत्सव का उद्घाटन करती सांसद जोबा मांझी


76वां वन महोत्सव का उद्घाटन करती सांसद जोबा मांझी


पश्चिमी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। मनोहरपुर में सारंडा वन प्रमंडल के तत्वावधान में चिरिया ग्राम में मंगलवार को 76वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव और सारंडा के डीएफओ अभिरुप सिन्हा भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि मानव जीवन और प्रकृति का रिश्ता अत्यंत गहरा है। पेड़-पौधों का संरक्षण हमारे अस्तित्व के लिए जरूरी है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति न केवल सजग होने, बल्कि रोपित पौधों की देखभाल कर उन्हें जीवित रखने की अपील भी की।

सांसद ने वन विभाग से आग्रह किया कि सारंडा के ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए योजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने कहा कि वन उत्पादों से ग्रामीणों को रोजगार मिलता है, इसलिए जंगलों की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने सेल (सेल) से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को बहाली में प्राथमिकता देने की मांग की, जिससे क्षेत्र में पलायन की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके।

कार्यक्रम में डीएफओ अभिरुप सिन्हा और जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने भी वनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वनाग्नि से बचाव की अपील की। डीएफओ ने विभाग की ओर से चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित ग्रामीणों को दी।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरूकता प्रस्तुती दी, जिसे लोगों ने सराहा।

इस मौके पर 83 ग्रामीणों के बीच महुआ चुनने के लिए नेट, चावल रखने के ड्रम, टॉर्च आदि सामग्री का वितरण अतिथियों ने किया।

वहीं हाल के दिनों में हाथियों के उत्पात से प्रभावित ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति स्वरूप लगभग 7.75 लाख रुपये की राशि के चेक भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी अनुराधा मिश्रा, बीडीओ शक्ति कुंज, एसडीपीओ जयदीप लकड़ा, कोयना वन क्षेत्र पदाधिकारी रामनंदन राम, ललन उरांव, परमानंद रजक, तरुण कुमार, थाना प्रभारी अमित खाखा, वाहिद अंसारी, स्थानीय मुण्डा अमर सिंह सिद्धू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक