Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 2 सितंबर (हि.स.)। एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना के नये परियोजना प्रमुख के रूप में आलोक कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाला।
उन्होंने अपना पदभार परियोजना के निवर्तमान प्रमुख संजीव कुमार सुआर से लिया। इसके पूर्व वे एनटीपीसी रामागुंडम सुपर थर्मल पावर स्टेशन में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। जहां उन्होंने परियोजना के प्रदर्शन को सुदृढ़ बनाने और परिचालन बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे में उनके नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से परियोजना के बिजली उत्पादन की गति और भी तेज होगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य स्वरूप है। उन्होंने कहा कि यहां की समर्पित टीम के साथ मिलकर परियोजना की प्रगति को निरंतर गति देने और एनटीपीसी की विश्वसनीय और सतत ऊर्जा प्रदान करने की दृष्टि में सार्थक योगदान देने का प्रयास करूंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी