Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। विधायक सरयू राय ने जवाहर नगर रोड नंबर 15, मानगो में नए पावर सब स्टेशन का मंगलवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सब स्टेशन बालीगुमा ग्रिड को कुंअर बस्ती सब स्टेशन के माध्यम से गम्हरिया पावर ग्रिड से जोड़ेगा, जिससे मानगो को अब दो पावरग्रिड से बिजली आपूर्ति होगी।
मौके पर सरयू राय ने कहा कि पहले मानगोवासी बिजली के लिए तरसते थे, लेकिन अब किसी एक ग्रिड में समस्या आने पर दूसरे ग्रिड से आपूर्ति जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में आरडीएसएस-2 योजना लागू होने पर मानगो में 11000 वोल्ट की सभी तार भूमिगत हो जाएगी। राय ने बिजली विभाग को मीटरिंग और राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने और बिजली चोरी रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे के भीतर उसे बदला जाएगा।
कार्यक्रम में बिजली विभाग के अजीत कुमार, सुधीर कुमार, कपिल रंजन तिग्गा, प्रदीप कुमार दास, शाहनवाज अंसारी, धनंजय प्रसाद, प्रत्युष आनंद समेत नीरज सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक